जिला पंचायत सदस्य मुन्ना लंबर को बनाया गया सांसद प्रतिनिधि बाह विधानसभा
1 min read
जिला पंचायत सदस्य मुन्ना लंबर को बनाया गया सांसद प्रतिनिधि बाह विधानसभा
जनता की समस्याओं का सांसद चाहर के द्वारा समाधान करा डबल इंजन की सरकार में योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा : मुन्ना लंबरदार
आगरा। जिला पंचायत आगरा के वार्ड नंबर 46 से जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र प्रसाद शर्मा “मुन्ना लंबरदार” पुत्र उमेश चंद्र शर्मा निवासी गढ़िया , बघरेना पिनाहट आगरा को फतेहपुर सीकरी से लोकसभा सांसद राजकुमार चाहर ने बाह विधानसभा से अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। मुन्ना लंबर को सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किए जाने का सांसद चाहर के द्वारा पत्र जारी किया गया है। मुन्ना लंबरदार का सांसद के द्वारा दिल्ली आवास पर स्वागत भी किया गया। वहीं सांसद राजकुमार चाहर ने कहा है कि जिला पंचायत सदस्य मुन्ना लंबर की भाजपा के प्रति निष्ठा,सेवाभाव, संगठन के प्रति आपकी लगन को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। मुन्ना लंबर बाह विधानसभा क्षेत्र की जनता के विकास और उनकी समस्याओं के समाधान हेतु पूरी निष्ठा से काम करेंगे। वही सांसद प्रतिनिधि मनोनीत होने के बाद मुन्ना लंबर का कहना है कि वह केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार, डबल इंजन की सरकार के कार्यों को जनता के बीच में ले जाने का काम करेंगे। बाह विधानसभा की जनता की समस्याओं का सांसद राजकुमार चाहर के द्वारा समाधान कराया जाएगा। सांसद प्रतिनिधि नियुक्त होने के बाद मुन्ना नंबर के समर्थकों में खुशी की लहर है। वही उनके आवास पर बधाई देने वालों का पता लग रहा। वहीं मुन्ना लंबरदार को उनके समर्थकों द्वारा सोशल मीडिया पर भी खूब बधाइयां मिली।