Cybar Express

Newsportal

डीवीवीएनएल आगरा विद्युत विभाग ने राजस्व बसूली करने के लिए विद्युत उपकेंद्र धमौटा क्षेत्र मे बकायेदारो पर कशा शिकंजा,

1 min read

डीवीवीएनएल आगरा विद्युत विभाग ने राजस्व बसूली करने के लिए विद्युत उपकेंद्र धमौटा क्षेत्र मे बकायेदारो पर कशा शिकंजा,

डौकी मे 180 काटे कनेक्शन,और की चार लाख बीस हजार रुपए राजस्व बसूली

साइबर एक्सप्रेस आगरा

 

डौकी-! 33/11केoवीo विद्युत उपकेंद्र धमौटा क्षेत्र उस समय हड़कंप मच गया जब तीन अलग-अलग जगह के विद्युत उपकेंद्र की टीम के लोग राजस्व बसूली करने लिए आए और जगह-जगह शिविर लगाकर राजस्व बसूली के संबंध मे तीन महीने के उपर के सभी बकायेदार कनेक्शन काट दिए गए और सभी को अवगत करते हुए कहा कि आप सभी अपना अपना बिल संसोधन डौकी सरकारी पानी टंकी पर जाकर अपना बिल सही कराकर अदा करे जिससे सप्लाई पूर्ण रूप मिल सके और आपको कोई बादा न आए ।और टीम देखकर उपभोक्ताओ मे हड़कंप मच गया , सभी विद्युत बकायेदार उपभोक्ता बकाया बिल से निपटारा पाने के लिए शिविर मे पहुचे और करीब एक सौ अड़तीस उपभोक्ताओ का सामाधान करके बिल अदा किया,कुछ बडे बकायेदारो के कनेक्शन थे उनके कनेक्शन काट दिए और टीम ने कहा कि अगर आप लोगो ने बिल समय से अदा नही किया तो आपकी विद्युत सेवा हमेशा बंद कर जाऐगी, उपखंड अधिकारी बरौलीअहीर अरूण कुमार ने जानकारी मे बताया कि आज सोमवार को विद्युत उपकेंद्र धमोटा क्षेत्र ग्राम पंचायत डौकी मे राजस्व बसूली व नेवर पेड कार्य करने लिए यह शिविर लगाकर उपभोक्ताओ का सामाधान कर उनका संसोधन किया है उसमे से करीब एक सौ पचास कनेक्शन सामाधान किया गया और करीब एक सो अस्सी कनेक्शन काट दिए गए है।और करीब आज हमारी टीम ने जगह-जगह घर-घर जाकर करीब चार लाख बीस हजार रुपए बसूली की है। और कटिया डालकर चोरी कर रहे उपभोक्ताओ के खिलाफ हमारी टीम ने तंज कस दिया उन पर भी कार्रवाई कर रहे है। राजस्व बसूली टीम मे उपखंड अधिकारी बरौलीअहीर अरूण कुमार, अवर अभियंता धमौटा विक्रम सिंह, जितेंद्र सिंह राजपूत काकर पुरा,लाइनमैन सोमवीर, यदुवीर यादव, सुनील, विजय तोमर, राजकिशोर,मायाराम, बबलू,पवन, रामू पंडित, आदि लोग मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *