मां कस्तूरबा इंटर कॉलेज के निर्माण में लगाई जा रही है घटिया सामग्री
1 min read
मां कस्तूरबा इंटर कॉलेज के निर्माण में लगाई जा रही है घटिया सामग्री
साइबर एक्सप्रेस आगरा
आगरा। तहसील फतेहाबाद के अंतर्गत थाना डौकी क्षेत्र के गांव पैती खेड़ा मैं मां कस्तूरबा कन्या इंटर कॉलेज का नव निर्माण चल रहा है जिसमें घटिया सामग्री लगाई जा रही है। स्थानीय लोगों की जानकारी के अनुसार आवासीय विद्यालय में पीला ईट लगाकर निर्माण कार्य किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा बड़े पैमाने पर पीला ईट निर्माण कार्य के लिए लाई गई है इसके अलावा मिट्टी के गाले में चिनाई का कार्य चल रहा है किसी भी सक्षम अधिकारी का ध्यान इस ओर नहीं गया है। आवासीय विद्यालय में घटिया सामग्री को लेकर ग्रामीणों में काफी रोष है। देखने वाली बात होगी कि विद्यालय का निर्माण कार्य को लेकर सक्षम अधिकारी कोई संज्ञान लेते हैं या यूं ही मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।