आदर्श पत्रकार एसोसिएशन ने की रामलीला में आरती
1 min read
आदर्श पत्रकार एसोसिएशन ने की रामलीला में आरती
रामलीला हमें संस्कार सिखाती है : संजीव शर्मा
साइबर एक्सप्रेस ब्यूरो चीफ आगरा
फतेहाबाद। कस्बा फतेहाबाद में ऐतिहासिक रामलीला जो पिछले कई सालों से चल रही है उसमें 14 वें दिन उत्तर प्रदेश आदर्श पत्रकार एसोसिएशन ने आरती की और रामलीला कमेटी के द्वारा संगठन का सम्मान किया गया। वहीं एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने रामलीला देखने आए दर्शकों को रामलीला का महत्व समझाया और बताया कि रामलीला से हमें संस्कार लेने चाहिए कैसे एक भाई ने अपने भाई के लिए राज गद्दी छोड़ दी थी और अपने भाई के खड़ाऊं रखकर शासन चलाया था। हमें अपने भाई का सम्मान करना चाहिए एवं अपने पिता के वचन का पालन करना चाहिए। इस अवसर पर राष्ट्रीय संरक्षक ने भी लोगों को रामलीला के महत्व के बारे में समझाया और कहा अगर खुद का भाई साथ खड़ा है तो हम किसी भी समस्या से लड़ सकते हैं। इस अवसर पर आदर्श पत्रकार एसोसिएशन संगठन की पूरी टीम राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव शर्मा,संरक्षक मुन्नालाल शर्मा, कोषाध्यक्ष शिव शंकर शर्मा, महामंत्री नरेंद्र वर्मा, विपिन शर्मा, विपिन गोस्वामी, सुशील शर्मा, राम प्रकाश, योगेश शर्मा, संजय निषाद,देवेंद्र कुशवाहा, श्याम शर्मा,रामलीला कमेटी के अध्यक्ष वेद प्रकाश गुप्ता, राजू झा, हरिओम शर्मा आदि उपस्थित रहे।