आम टूरिस्ट बनकर ताजमहल पहुंचे कोई नहीं पहचान सका डीएम को :आम पर्यटक बने डीएम आगरा
1 min read
आम टूरिस्ट बनकर ताजमहल पहुंचे कोई नहीं पहचान सका डीएम को :आम पर्यटक बने डीएम आगरा
साइबर एक्सप्रेस ब्यूरो चीफ आगरा
आगरा:डीएम आगरा अरविंद मलप्पा बंगारी आम पर्यटक बनकर ताजमहल पहुंचे आम पर्यटक बने डीएम आगरा को कोई नहीं पहचान सका क्रीम कलर की शर्ट और हाफ पैंट में डीएम आगरा ने देखी ताज की व्यवस्थाएं शिल्पग्राम पार्किंग में कर्मचारियों का व्यवहार ठीक नहीं मिला, सुबह 6 बजे भी ताज पर लपको का आतंक दिखा जेबकतरों ने डीएम आगरा को जबरन सामान थमा दिया, मना करने पर बदसलूकी करने लगे व्हीलचेयर के किराए में भी कर्मचारी मनमानी कर रहे थे ऑनलाइन टिकट काउंटर भी बंद मिला डीएम बिना सुरक्षा और अर्दली के पहुंचे थे, जिससे कोई उन्हें पहचान नहीं सका, लेकिन जिम्मेदारों द्वारा किए गए इंतजामों के दावों की सच्चाई डीएम ने जरूर पहचान ली सूत्रों की मानें तो शनिवार को हुई बैठक में डीएम आगरा ने जिम्मेदारों को औचक निरीक्षण करने की सलाह दी है, ताकि वे भी सच्चाई से रूबरू हो सकें