कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल मैं यदुकुल एकता परिषद सामूहिक विवाह सम्मेलन मैं 11 जोड़ों ने लिए सात फेरे
1 min read
कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल मैं यदुकुल एकता परिषद सामूहिक विवाह सम्मेलन मैं 11 जोड़ों ने लिए सात फेरे
आगरा : विकासखंड बरौलीअहीर क्षेत्र के कृष्णा इंटरनेशनल
कॉलेज हिंगोट खेरिया मे देवोत्थान के शुभ अवसर पर यदुकुल एकता परिषद प्रथम सामुहिक विवाह सम्मेलन के तत्वावधान में सर्व जातीय विवाह सम्मेलन का संचालन कर रहे सोमवीर यादव सम्मेलन में आगरा जिले के दर्जनों गावों से आए 11 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे। दुल्हन लेने पहुंचे सभी दूल्हे पक्ष के लोग अलग-अलग जगह से एकत्रित हुए, फिर वहां से दूल्हे घोड़े पर सवार होकर बैंड बाजे के साथ कृष्णा इंटरनेशनल कॉलेज हिंगोट खेरिया आगरा पहुंचे, जहां यदुकुल एकता परिषद समिति के सदस्यों और वधु पक्ष के लोगों द्वारा फूल मालाओं से साथ उनका भव्य स्वागत किया गया। कृष्णा इंटरनेशनल कॉलेज मे आयोजित हुए इस सर्व जातीय विवाह सम्मेलन को देखने के लिए इनर रिंग रोड से कृष्णा इंटरनेशनल कॉलेज तक तमाम सैकड़ो की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। आयोजित विवाह सम्मेलन की अध्यक्षता चंद्रकांत यादव ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ समिति के अध्यक्ष एवं मुख्य पप्पू यादव सुनीता यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख इंद्रावती फिरोजाबाद लक्ष्मी राठौर शमशाबाद पिंटू यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख जितेंद्र प्रधान अकोला वीरेंद्र यादव पूर्व जिला अध्यक्ष मथुरा सुकेश यादव अशोक कुमार यादव ख्यालीराम यादव अतिथि के रूप में आए सांसद रामजीलाल सुमन, पूर्व विधायक कालीचरण सुमन, रूपाली दीक्षित, दिव्या यादव, किसान नेता सोमवीर यादव सहित तमाम गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सम्मेलन के दौरान सभी 11 जोड़ों को विवाह के बंधन में बांधने के लिए अलग-अलग मंडप सजाए गए, जहां पूरे विधि विधान के साथ शादी संपन्न कराई गई। समिति के द्वारा इस सम्मेलन के दौरान सभी 11 वर वधुओं को दान दहेज के रूप में बेड, कूलर, अलमारी, 51 बर्तन, सिलाई मशीन, कंबल, गद्दा, तकिया तथा एक सोने का आभूषण तथा चार चांदी के आभूषण के अलावा अन्य सामान दिए गए। संस्था द्वारा बारातियों व वधू पक्ष के लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई। शादी सम्पन्न होने के बाद सभी नव विवाहित जोड़ों को संस्था के सदस्यों और उनके परिजनों द्वारा रीति रिवाज के अनुसार विदाई दी सम्मेलन के दौरान चन्द्रकान्त यादव, सोमवीर यादव, वीरेंद्र यादव, पप्पू यादव, दरब नसिंह यादव, अखिलेश यादव, आदि लोग मौजूद रहे।