सड़क हादसे में घायल युवक की मौत
1 min read
सड़क हादसे में घायल युवक की मौत
शमसाबाद। मंगलवार रात्रि समय करीब रात्रि 22:30 बजे कस्बा स्थित जरौली टीला शमसाबाद के पास एक सड़क हादसा हुआ था। सड़क हादसे में दंपति घायल हुए थे। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। थानाध्यक्ष शमसाबाद हंसराज भदौरिया ने बताया कि फतेहाबाद रोड स्थित जारौली टीला पर देर रात्रि अज्ञात वाहन से दंपति घायल हुए थे। सूचना पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। घायलों के नाम कपिल कुमार पुत्र मानिक चन्द्र निवासी कोटली बगीची देवरी रोड आगरा थाना ताजगंज जनपद आगरा उम्र करीब 24 वर्ष, व पत्नी रेशमा उम्र करीब 20 वर्ष थे जो अपने घर जा रहे थे। घायल कपिल कुमार की हालत गंभीर होने की वजह से परिजन उसे उपचार के लिए आगरा निजी अस्पताल में ले गए। युवक की बुधवार सुबह मौत हो गयी। मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक कपिल कुमार की पत्नी का उपचार शमसाबाद एक निजी अस्पताल में चल रहा है।