Cybar Express

Newsportal

पत्नी और बेटे की हत्या में वांछित पिता को फतेहपुर सीकरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

1 min read

पत्नी और बेटे की हत्या में वांछित पिता को फतेहपुर सीकरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

पत्नी और बेटे की हत्या कर शव को नहर में फेंकने वाली घटना में संलिप्त अभियुक्त को थाना फतेहपुर सीकरी पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार !
दिनांक 2.04.2024 को थाना फतेहपुर सीकरी पर वादी द्वारा दी गई कि मेरी पुत्री की शादी आशिक ऊर्फ कुमेंनद्र के साथ हुई थी जिसे से एक पुत्र पैदा हुआ था!
मेरे दामाद ने अपने पुत्र व पत्नी को मारकर नहर में डाल दिया था इस सम्बंध में थाना फतेहपुर सीकरी पर मु0अ0सं0 49/2024 धारा 302/201 भादवि पंजीकृत किया गया !

आज दिनांक 04.04.2024 को थाना फतेहपुर सीकरी पुलिस टीम थाना क्षेत्र में चेकिंग गस्त में मामूर थी
इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी की दिनांक 2.04.2024 को मंडी गुड नहर में हुई एक महिला व उसके बच्चे को मारकर नहर में फेंक दिया था उससे सम्बंधित अभियुक्त भरतपुर रोड पर तेरा मोरी पुल पर भरतपुर राजस्थान की ओर कही जाने की फिराक में खड़ा है !
इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा बताएं स्थान पर पहुंचकर एक बारगी दबिश देकर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के कब्जे से एक मोबाइल बरामद हुआ
पूछताछ का विवरण

पुलिस टीम ने गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की गई तो बताया कि उसकी शादी करीब 3 वर्ष पूर्व मुन्नी काल्पनिक के साथ हुई थी,
जिससे उसका एक पुत्र तनवीर काल्पनिक उम्र करीब 1 वर्ष का था एवं करीब 01 वर्ष से उसकी पत्नी मायके बिहार में थी इसी बीच नवम्बर 2023 में उसने दूसरी शादी राजकुमारी काल्पनिक से कर ली इसी बात से मुन्नी काल्पनिक नाराज थी दिनांक 1.04.2024 को मुन्नी काल्पनिक का फोन आया की वह आ रही है! आशिक उर्फ कुमेंद्र रात अपनी पत्नी तथा 01 वर्षीय पुत्र के साथ आगरा से भरतपुर अछनेरा नहर
के किनारे _किनारे रास्ते पर आ रहा था ! रास्ते में दोनों के बीच में झगड़ा हो गया , झगड़ा हो जाने के कारण
आशिक उर्फ कुमेंद्र ने अपनी पत्नी तथा 01 वर्षीय बच्चे को मारकर मंडी गुड़ नहर में फेंक दिया

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *