डॉक्टर की लापरवाही से नवजात शिशु की गर्भ में ही मौत
1 min read
डॉक्टर की लापरवाही से नवजात शिशु की गर्भ में ही मौत
शमसाबाद। कस्बा में संचालित एक निजी अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही के चलते एक नवजात शिशु की गर्भ में ही मौत हो गई। नवजात शिशु की मौत के बाद परिजनों ने थाना शमसाबाद में अस्पताल संचालक के खिलाफ प्रार्थना पत्र दे दिया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ब्लॉक क्षेत्र के सेवला गौरवा गांव निवासी निरंजन सिंह अपनी पत्नी रश्मी को प्रशव दर्द होने की वजह से शमसाबाद कस्बा स्थित गणपति हॉस्पिटल में प्रेशर कराने के लिए लेकर आया था। अस्पताल पर मौजूद डॉक्टर ने महिला का नार्मल प्रशव कराने की बोलकर भर्ती कर लिया। महिला को पूरे दिन दर्द होते रहे लेकिन प्रशव नहीं हो सका। गर्भवती महिला की तबीयत खराब होने के बाद आगरा रेफर कर दिया। आगरा अस्पताल में पहुंचकर डॉक्टर ने गर्भवती महिला की हालत देखकर महिला और नवजात की जान को खतरा बताते हुए ऑपरेशन कर दिया। ऑपरेशन के दौरान नवजात शिशु गर्भ में ही दम तोड़ चुका था। नवजात शिशु की मौत के बाद नाराज परिजनों ने कस्बा स्थित गणपति अस्पताल संचालक के खिलाफ थाना शमसाबाद में लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत पत्र दे दिया है। शिकायत पत्र के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमसाबाद प्रभारी डॉक्टर उपेंद्र कुमार ने बताया कि महिला के गर्भ में शिशु की मौत की जानकारी मिली है मामले की जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।