शमसाबाद में पति-पत्नी में आपस में हुई मारपीट, मामला पहुंचा थाना
1 min read
शमसाबाद में पति-पत्नी में आपस में हुई मारपीट, मामला पहुंचा थाना
शमसाबाद। मंगलवार को थाना क्षेत्र के एक गांव में पति-पत्नी में मोबाइल पर बात चीत करने को लेकर विवाद हो गया। दोनों के विवाद में पत्नी घायल हो गई। महिला ने अपने पति के खिलाफ थाना शमसाबाद में शिकायत दर्ज करा दी है। पुलिस ने महिला को मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया।
थाना क्षेत्र के गांव कुतुकपुर रोहई में बन्टू पुत्र नत्थी लाल की पत्नी मोहिनी से विवाद हो गया था। बंटू ने बताया कि उसकी पत्नी मोहिनी फोन पर किसी से बात कर रही थी पत्नी को पूछा तो उसने गुस्से में फोन को जमीन में मार कर तोड़ दिया। मेरा फोन तोड़ने के लिए छीनने लगी, इस बात को लेकर मारपीट हो गई। और बताया कि बंटू की शादी दो वर्ष पहले मोहिनी पुत्री राजेश सिंह निवासी नगला पाटम से हुई थी शादी के बाद से ही दौनों में मारपीट होने लगी थी। पति पत्नी दोनों अलग-अलग अपना खाना बनाते हैं। कई बार मोहिनी की शिकायत पर जमानत करा चुका है। करीब तीन माह से बंटू के माता-पिता गृह क्लेश के चलते आगरा किराए के मकान में रह रहे हैं। मंगलवार को ही दोनों पति पत्नी की मारपीट में पत्नी के चोटे आई थी। पत्नी ने थाने में शिकायत दर्ज करा दी थी। थाना अध्यक्ष शमसाबाद हंसराज सिंह भदोरिया ने बताया कि पति-पत्नी में आपस में विवाद हुआ था महिला का मेडिकल कराया गया है जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।