बेटे खेती नहीं बोने दे रहे, बुजुर्ग पिता शिकायत लेकर पहुंचा थाने
1 min read
बेटे खेती नहीं बोने दे रहे, बुजुर्ग पिता शिकायत लेकर पहुंचा थाने
साहब :- मेय मोडे खेतेह ना बोन देरहे बिनको कछु करि देओ
शमसाबाद। थाना क्षेत्र के गांव नगला मेवा निवासी नत्थीलाल पुत्र महेंद्र सिंह उम्र करीब 70 वर्ष अपने ही बेटों की शिकायत लेकर थाने पहुंचा। नत्थीलाल ने बताया कि उसके पांच बेटे और एक बेटी है चार बेटों की शादी करती है तथा एक बेटा और एक बेटी अभी शादी के लिए बाकी है। चार बेटों ने आपस में खेतों का बंटवारा कर लिया है अब खेतों में बाजरे की फसल बोने नहीं दे रहे हैं। बुजुर्ग की शिकायत के बाद पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है।मंगलवार दोपहर करीब 12:00 बजे 70 वर्षीय बुजुर्ग लाठी के सहारे से शमसाबाद थाने पहुंचा। थाने के गेट पर मौजूद पेहरा से बोला दीवान जी मुझे थाने के बड़े साहब से बात करनी है। पेहरा ने उंगली के इशारे से बड़े साहब का ऑफिस बता दिया। लाठी के सहारे से बुजुर्ग साहब की ऑफिस में घुस गया और बड़े साहब से बोला “मेय मोड़े खेत हे जोतन ना देरे, मेई एक मोडी और एक मोड़ा ब्याह के कांजे रह गए है। मोडन ने खेत बांट लये है वोय फसल बोन ना दे रहे। साहब कछू कराये देऊ”। हालांकि बुजुर्ग ने अपने बेटों के खिलाफ थाने में प्रार्थना पत्र दे दिया। थानाध्यक्ष शमसाबाद हंसराज सिंह भदोरिया ने बताया कि नगला मेवा गांव के बुजुर्ग नत्थीलाल पुत्र महेंद्र सिंह का प्रार्थना पत्र मिला है। प्रार्थना पत्र पर पुलिस टीम भेजी गई है पूरे मामले की जांच कराई जा रही है तथा बुजुर्ग को न्याय मिलेगा।