रेल से कटकर युवक की मौत आगरा फतेहाबाद के थाना डौकी क्षेत्र के पैतीखेडा
1 min read
रेल से कटकर युवक की मौत
आगरा फतेहाबाद के थाना डौकी क्षेत्र के पैतीखेडा
पुल पर एक अज्ञात युवक की रेल से कटने से मृत्यु हो गई। मृत की तलाशी लेने पर कोई कागजात नहीं मिलने से शव को शवविच्छेदन गृह भिजवाया गया है। वहीं रेल के चालक ने आगरा छावनी पर सूचना दी कि पुल के पास एक व्यक्ति रेलवे लाइन पर पट्ट लेटा हुआ था। उसकी मृत्यु हो गई है। इसी सूचना पर आरपीएफ और डौकी पुलिस मौके पर पहुंची थी। सोशल मीडिया पर वायरल मृतक के फोटो के आधार पर शव की पहचान रणधीर बघेल पुत्र रामबरन उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी पैतीखेडा डौकी के रूप में हुई परिजन पीएम हाउस पर पहुंच गए हैं। मृतक के परिजनों ने बताया कि दिल्ली में नौकरी करता था। चार दिन पहले वह दिल्ली से गांव के लिए निकला था। परिजनों ने मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गई। लेकिन मोबाइल बंद जा रहा था। यह जानकारी प्रभारी निरीक्षक डौकी जयनारायण सिंह ने दी।