शमशाबाद के डाकखाने में आधार के नाम पर ठगे जा रहे पैसे – पैसे लेते हुए वीडियो वायरल
1 min read
शमशाबाद के डाकखाने में आधार के नाम पर ठगे जा रहे पैसे
– पैसे लेते हुए वीडियो वायरल
थाना शमशाबाद के डाकखाने में आधार बनवाने व संशोधन करवाने के नाम पर लोगो से 150 से ₹500 तक लिए जा रहे हैं जबकि नया आधार बिल्कुल फ्री है और संशोधन फीस ₹50 है इस काम को M T S अमृत रघुवंशी आधार ऑपरेटर करता है और लोगों से बहुत ही अभद्रता से पेश आता है और लोगों से पैसे लेने के लिए एक लड़का अलग से रखा गया है उसका नाम विष्णु रघुवंशी है इस तरह के भ्रष्ट अधिकारियों को डाक विभाग द्वारा दी जाने वाली सैलरी से इनका पेट नहीं भर रहा है इसलिए लोगों को लूटने का काम कर रहे हैं ऐसे ही लोग सरकार को बदनाम करते हैं इन लोगों को विभाग से निकाल दिया जाए ऐसे भ्रष्ट अधिकार लोगों को लूटने और परेशान करने का काम करते हैं आधार के नाम पर कई महीनो से लोगों से ठगी की जा रही है और हमारे डाक विभाग के उच्च अधिकारी अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर बैठे रहेंगे भ्रष्ट अधिकारी लोगों को लूटते रहेंगे