Cybar Express

Newsportal

फतेहाबाद नगर पालिका के अंतर्गत बने रामनगर नाले से समुचित जल निकासी न होने की शिकायत का निस्तारण अपेक्षानुरूप न होने पर स्वयं भौतिक निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी।

1 min read

फतेहाबाद नगर पालिका के अंतर्गत बने रामनगर नाले से समुचित जल निकासी न होने की शिकायत का निस्तारण अपेक्षानुरूप न होने पर स्वयं भौतिक निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी।

जिलाधिकारी ने कच्चे नाले से सिल्ट हटाने तथा नाले के किनारे एकत्र मलवे को भी हटाये जाने हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को दिए निर्देश।

आगरा.29/09/2024/आज जिलाधिकारी श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी जी, फतेहाबाद नगर पालिका के अंतर्गत बने रामनगर नाले से समुचित जल निकासी न होने की शिकायत का निस्तारण अपेक्षानुरूप न होने पर स्वयं भौतिक निरीक्षण करने पहुंचे।
जिलाधिकारी को सम्पूर्ण नाले के निरीक्षण में नाले के ऊपर जगह-जगह रैंप आदि से अतिक्रमण, नाले के पास कूड़े का जमाव तथा नव निर्मित नाले में अपेक्षा के अनुरूप जल निकासी न होने पर प्रोजेक्ट मैनेजर सीएण्डडीएस से नाराजगी व्यक्त करते हुए कारण पूछने पर बताया गया कि इस नाले का डिस्पोजल दूसरे कच्चे नाले में किया गया है, जोकि नवनिर्मित नाले की गहराई से ऊंचा है, जिसके कारण जल निकासी अपेक्षा के अनुरूप नहीं हो पा रही है। उन्होंने बताया कि पूर्व में प्राप्त निर्देशों के क्रम में लो0नि0वि0 व एक अन्य विभाग से इस समस्या के निस्तारण व कारण जानने हेतु सर्वे करा लिया गया है। उक्त सर्वे की टेक्निकल रिपोर्ट जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रोजेक्ट मैनेजर सीएण्डडीएस को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गये।
उक्त के उपरान्त जिलाधिकारी महोदय द्वारा कच्चे नाले का भी निरीक्षण किया गया, जहां पर नाले में सिल्ट जमा थी और कचरा भी पाया गया साथ ही नाले की हुई सफाई का मलवा भी नाले के किनारे होने के कारण मलवा नाले में पुनः गिर रहा है। जिस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए गये कि कच्चे नाले से सिल्ट हटाई जाए तथा नाले के किनारे एकत्र मलवे को भी हटाया जाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी महोदय द्वारा अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 को निर्देश दिए कि उक्त नाले का सर्वे करायें तथा इसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाए। उक्त के सम्बन्ध में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि नाले के निर्माण के लिए विधायक महोदय से भी कहा गया है। मौके पर उपस्थित स्थानीयजनों द्वारा नवनिर्मित नाले को ढकने की मांग की गई, जिस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए गये कि नाले को ढकने के लिए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें साथ ही नवनिर्मित नाले में पाइप डालने की शिकायत भी की गई, जिस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा तहसीलदार फतेहाबाद को निर्देश दिए कि लो0नि0वि0 एवं कार्यदाई संस्था के साथ उस स्थान का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए पाइप हटवाना सुनिश्चि करें।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार फतेहाबाद श्री आशीष कुमार त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता लो0नि0वि0 श्री आर0एस0 वर्मा, प्रोजेक्ट मैनेजर सीएण्डडीएस,  प्रतिनिधि नगर पालिका अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका फतेहाबाद, सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *