शिक्षामित्र को जान का खतरा पुलिस आयुक्त को प्रार्थना पत्र सोंपकर की कार्यवाही की माँग
1 min read
शिक्षामित्र को जान का खतरा पुलिस आयुक्त को प्रार्थना पत्र सोंपकर की कार्यवाही की माँग
आगरा । प्राथमिक विद्यालय पोखरपुरा विकासखंड बरौली अहीर में कार्यरत शिक्षामित्र मनीष भदौरिया को अपने ताऊ गोपाल सिंह से जान का खतरा है विद्यालय आते जाते समय रास्ते में गलत नीयत से पीछा किया जाता है । जिससे बहुत भयभीत है और मानसिक रूप से परेशान है । मनीष द्वारा आज पुलिस आयुक्त को प्रार्थना पत्र सोंपकर कार्यवाही की माँग की है । प्रार्थी पूर्व में भी इस सबन्ध में थानाध्यक्ष ताजगंज व बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा शासन व प्रशासन को प्रार्थना के माध्यम से अवगत करा चुका है लेकिन आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गयी है । उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह छौंकर ने कहा है कि संगठन प्रशासन से माँग करता है मनीष भदौरिया की मदद करते हुए सुरक्षा प्रदान की जाए । यदि मनीष भदौरिया के साथ कोई अनहोनी होती है तो इसकी जिम्मेदारी शासन,प्रशासन की होगी ।