बालूगंज बाजार जागरण कमेटी की ओर से 49 वां देवी जागरण और झांकी का किया आयोजन
1 min read
बालूगंज बाजार जागरण कमेटी की ओर से 49 वां देवी जागरण और झांकी का किया आयोजन
रातभर जागरण में कलाकारों ने भक्ति गीतों की ऐसी प्रस्तुति दी कि श्रोता रात भर झूमते रहे
बाहर से आए संगीतकारो के देवी गीतों पर खूब जयकारे लगे
झांकी ग्रुप ने मनमोहक झांकी दृश्य गानों के साथ दिखाकर मंच की शोभा बढ़ाई.
राक्षस के साथ मां काली के महासंग्राम और शंकर पार्वती का गानों के साथ नाट्य रूप दिखाकर दर्शकों और श्रोताओं का मनमोह लिया.
आगरा : बालूगंज बाजार जागरण कमेटी की ओर से 49वां विशाल मा भगवती देवी जागरण बालूगंज पुलिस चौकी चैराहे पर विजयादशमी के अवसर पर शनिवार की रात देवी जागरण का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। पूरी रात संगीतकारो ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति दी। इस दौरान कलाकारों ने एक से बढ़कर एक देवी गीत एवं झांकी प्रस्तुत कर श्रोताओं को पूरी रात बांधे रखा। कार्यक्रम के शुभारंभ में आयोजन समिति द्वारा कलाकारों को सम्मानित किया गया। इसके बाद शीतल झंकार ने गणेश वंदना के गीत गजानन आ जाओ से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद गायक शिवा सागर दिल्ली, पवन शुक्ला कानपुर,राज बाबरा आगरा,चंदन म्युजिकल ग्रुप कानपुर, आदि कलाकारों ने देवी गीत- निमिया की डाल मईया, हम तेरे द्वार आए हैं मां.., ए हो झंडे वाली मईया..चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है.., मइया का चोला लाल-लाल.. सहित अन्य गीतों को गाकर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। समेत देवी गीतों का सिलसिला रातभर जारी रखा। तथा श्रोताओं को पूरी रात झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान कलाकारों ने
भगवान शिव, दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की झांकी प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।और सुबह तारा रानी की कथा प्रसंग कर मां भगवती की आरती कर कार्यक्रम समाप्त हुआ । कार्यक्रम मे मुख्य अथिति के रूप मे आए केंद्रीय राज्य मंत्री सासंद एस पी सिंह बघेल और आगरा बालूगंज बाजार जागरण कमेटी कमलकांत अग्रवाल अध्यक्ष ,देवेंद्र दीक्षित उर्फ रिंकू , एड॰ संजय अग्रवाल ,संजीव गुप्ता, ऋषभ गुप्ता, जितेंद्र दीक्षित, मुकेश खंडेलवाल, एवंम नव युवा बालूगंज बाजार जागरण कमेटी ,अंश दीक्षित ,वंश दीक्षित ,हर्ष गुप्ता, आशीष शर्मा, शिवम बंसल, गगन सक्सेना ,आदि का सहयोग सराहनीय रहा।