आकस्मिक निरीक्षण में एक राशन दुकान का अनुबंध निलंबित, 10 राशन विक्रेताओं की प्रतिभूति जब्त किए जाने की हुई कार्रवाई
1 min read
प्रेस विज्ञप्ति
आकस्मिक निरीक्षण में एक राशन दुकान का अनुबंध निलंबित, 10 राशन विक्रेताओं की प्रतिभूति जब्त किए जाने की हुई कार्रवाई
आगरा। 14/10/2024. आयुक्त, आगरा मण्डल, आगरा के निर्देशों के क्रम में प्रतिदिन मण्डल के चारों जिलों में उचित दर विक्रेताओं की दुकानों की जाँच चल रही है। इसी क्रम में दिनांक 14.10.2024 को उपायुक्त, खाद्य एवं रसद, आगरा मण्डल, आगरा तथा जिला पूर्ति अधिकारियों द्वारा आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद एवं मैनपुरी जनपद में कुल 25 उचित दर की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में अनियमितता पाए जाने पर 01 उचित दर की दुकान का अनुबन्ध-पत्र निलम्बित किए जाने की कार्यवाही की गयी एंव 10 उचित दर विक्रेताओं की प्रतिमूति जब्त किए जाने की कार्यवाही की गयी।
जनपद आगरा में सोनल अग्रवाल, उचित दर विक्रेता, ग्राम पंचायत खंदौली, विकास खण्ड-खंदौली, शिवकुमार, उचित दर विक्रेता, ग्राम-नदौता, विकास खण्ड-बरौली अहीर एवं मुन्नी देवी, उचित दर विक्रेता, ग्राम-बलहेरा, विकास खण्ड-अकोल (सदर) की दुकान पर आवश्यक वस्तुओं का वितरण स्केल, अन्त्योदय कार्ड धारकों की सूची, टोल फ्री नम्बर व स्टॉक रजिस्टर अद्यतन न पाए जाने पर प्रतिभूति जब्त करने के निर्देश दिए गए।
जनपद फिरोजाबाद में रजनेश कुमारी, उचित दर विक्रेता, ग्राम पंचायत-धातरी,विकास खण्ड-मदनपुर, पूजा, उचित दर विक्रेता, ग्राम पंचायत-सिरसाखास, विकास खण्ड-मदनपुर एवं मेजर सिंह, उचित दर विक्रेता, ग्राम परिहार मउ, विकास खण्ड-मदनपुर की दुकान पर अन्त्योदय कार्डो की सूची, आवश्यक वस्तुओं का वितरण स्केल व स्टॉक रजिस्टर अद्यतन न पाए जाने पर प्रतिभूति जब्त करने के निर्देश दिए गए।
जनपद मैनपुरी में सरला देवी, उचित दर विक्रेता, ग्राम-पदमनेर, विकास खण्ड-किशनी, सुरेश सिंह, उचित दर विक्रेता, ग्राम सकरा, विकास खण्ड-किशनी एवं विजय चन्द्र पाण्डे, उचित दर विक्रेता, ग्राम-करीमगंज, विकास खण्ड-मैनपुरी की दुकान पर साइन बोर्ड/स्टॉक बोर्ड/ स्टॉक बोर्ड मानक के अनुसार प्रदर्शित न करने, आवश्यक वस्तुओं का वितरण स्केल, टोल फ्री नम्बर, अन्त्योदय राशन कार्डो की सूची न पाए जाने पर प्रतिभूति जब्त करने के निर्देश दिए गए।
जनपद मथुरा में सुनीता, उचित दर विक्रेता, ग्राम-अडींग, विकास खण्ड व तहसील – गोवर्धन की दुकान पर अन्त्योदय कार्ड धारकों की सूची अस्पष्ट प्रदर्शित पाए जाने पर प्रतिभूति जब्त करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त राम स्वरूप, ग्राम-मिरताना, वि०ख० व तहसील-मांट, जनपद-मथुरा की दुकान का निरीक्षण किए जाने पर दुकान बन्द पायी गयी। दुकान पर अन्त्योदय कार्ड धारकों की सूची, आवश्यक वस्तुओं का वितरण स्केल एंव टोल फ्री नम्बर प्रदर्शित नहीं पाया गया। कतिपय कार्ड धारकों द्वारा निर्धारित मात्रा से कम मात्रा में राशन दिए जाने की शिकायत की गयी। दुकान का अनुबन्ध-पत्र निलम्बित किया गया।