Cybar Express

Newsportal

पिढौरा में दो पक्षों में मारपीट,एक ही परिवार के चार लोग घायल

1 min read

पिढौरा में दो पक्षों में मारपीट,एक ही परिवार के चार लोग घायल

पिनाहट। थाना पिढ़ौरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव गंजनपुरा में दूध मैक्स की टक्कर से एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसकी जानकारी करने परिजन डेयरी संचालक के घर पहुंचे। तब डेयरी स्वामी ने पीड़ित परिवार पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला बोल दिया।पीड़ित परिजनों को लाठी डंडों,सरियों से दौड़ा-दौड़ा कर मारना पीटना शुरू कर दिया।जिसमें दम्पति सहित एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया है।जहां घायलों का उपचार चल रहा है। वहीं पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार घटना 13 अक्टूबर की रात्रि करीब 8 बजे की है।थाना पिढ़ौरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव गंजनपुरा निवासी शिवम पुत्र गजराज के घर पर रोजाना की भांति दूध लेने के लिए मैक्स आई ।तभी मैक्स की चपेट में आने के चलते गांव का ही 15 वर्षीय किशोर कृष्णा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच आ गये ।लेकिन तब तक मैक्स चालक मैक्स लेकर भाग गया।परिजनों ने गांव के ही शिवम से मैक्स की बारे में पूछा तो आरोप है कि वह आग बबूला हो गया। और गाली गलौज करने लगा। पीड़ित पक्ष ने गाली गलौज का विरोध किया।और इसी बात को लेकर दबंग शिवम, सचिन, जुगनू, पिंटू,बबलू, भूपेंद्र,गौरव अनिल व करू लाठी डंडे लेकर आ गए। और लाठी, डंडे,सरियों से दम्पति मालती देवी और महेंद्र को मारना पीटना शुरू कर दिया।बचाने पहुंचे ससुर राम प्रकाश को लाठी डंडों से गिरा गिरा कर मारना पीटना शुरू कर दिया। जिसमें मालती देवी,पति महेन्द्र,ससुर राम प्रकाश व पुत्र कृष्णा एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल गये।सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया है।वहीं पीड़ित मालती की तहरीर पर थाना पिढ़ौरा पुलिस ने मारपीट व हमला करने वाले उक्त सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वही मुकदमा दर्ज करने के बाद पीड़ित परिवार ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *