डौकी गांव नगरिया के तालाब में 2 साड़ौ की गिरने से हुई मौत
1 min read
डौकी गांव नगरिया के तालाब में 2 साड़ौ की गिरने से हुई मौत
साइबर एक्सप्रेस ब्यूरो चीफ आगरा
डौकी विकासखंड शमशाबाद के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोलारा कला के गांव नगरिया में प्राइमरी विद्यालय के पास गहरा व बहुत बड़ा तालाब है जिसमें कई बार गाय और बाइक सवार लोग गिर पड़े हैं जिन्हें समय रहते ग्रामीणों ने निकाल लिया है। तालाब किनारे आर सी सी खरंजे का निर्माण है। लेकिन तालाब की बाउंड्री वॉल न होने के कारण आज रविवार को दो साड़ लड़ते-लड़ते तालाब में जा गिरे और तालाब में जलकुंभी व घास अधिक होने के कारण उसमें से निकल न सके जिससे साडो़ की दम घुटने की से मौत हो गई तभी ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत कोलारा कला प्रधान शंकर लाल एवं एसडीएम फतेहाबाद को अवगत करा दिया जिससे डौकी पुलिस व डा, पशु चिकित्सक भुवनेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए और जै सी बी से दोनों साडो़ को गड्ढा खोदकर दफन करा दिया लेकिन बड़ी विडंबना है । कि ग्रामीणों ने प्रधान से लेकर एसडीएम फतेहाबाद तक शिकायत कर चुके हैं पर उनकी शिकायत पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया अगर कोई बड़ा हादसा होता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा और ग्रामीणों ने छात्र नेता अभय यादव पप्पू राम तेजपाल सिंह गोपाल सिंह प्रेम सिंह राम अवतार सतीश राजेंद्र सिंह आदि लोगों ने प्रशासन से मांग की है की तालाब की बाउंड्री वॉल बनाई जाए जिससे आगे कोई अप्रिय घटना घटित ना हो