Cybar Express

Newsportal

पुलिस कमिश्नर ने ट्रेनी दरोगाओं सहित संवाद कहा फिटनेस अच्छी रखे वजन बढ़ा तो वापस पुलिस अकादमी भेज देंगे जनता के साथ विनम्रता से व्यवहार करें

1 min read

पुलिस कमिश्नर ने ट्रेनी दरोगाओं सहित संवाद कहा फिटनेस अच्छी रखे वजन बढ़ा तो वापस पुलिस अकादमी भेज देंगे जनता के साथ विनम्रता से व्यवहार करें

आगरा के पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड़ ने सिटी जोन के प्रशिक्षु दरोगाओं के साथ संवाद कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में उन्होंने उन्हें बेहतर कार्य करने की सीख दी। उन्होंने कहा कि वर्दी की गरिमा बनाए रखें। थाने आने वाले पीड़ित से विनम्रता से बात करें। प्रशिक्षु दरोगा भविष्य में थाना प्रभारी बनेंगे। प्रशिक्षण के दौरान फिटनेस बनाए रखें। अगर किसी का वजन बढ़ता है तो उसे दोबारा पुलिस अकादमी भेजा जाएगा। आगरा कमिश्नरेट के तीनों जोन में छह माह पहले 700 से अधिक प्रशिक्षु दरोगाओं की आगरा में तैनाती की गई थी। इन्हें थानों और चौकियों पर अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई थी। कोई बीट का काम देख रहा था तो कोई थाने में विवेचना की बारीकियां सीख रहा था। हालांकि प्रशिक्षण के दौरान पुलिस कमिश्नर को कई दरोगाओं के गलत व्यवहार की शिकायतें मिली थीं। गुरुवार को कार्यशाला में सिटी जोन के 345 दरोगाओं को बुलाया गया था। पुलिस कमिश्नर ने इन्हें उनकी जिम्मेदारी का अहसास कराया। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जनता के प्रति व्यवहार मधुर होना चाहिए। किसी भी आपराधिक घटना का घटनास्थल का निरीक्षण जरूर करें। विवेचना में निष्पक्षता होनी चाहिए। किसी के दबाव में जांच में लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जेल से छूटे अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जाए। उनके घर जाकर व्यक्तिगत जानकारी हासिल करें। इसके अलावा किसी भी घटना के मौके पर जाकर परिस्थितियों की गहनता से जांच करें। ताकि मामले की सही जानकारी मिल सके और प्रभावी व निष्पक्ष जांच हो सके।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *