पुलिस बदमाशों की मुठभेड़ में लूट के रुपए बरामद
1 min read
पुलिस बदमाशों की मुठभेड़ में लूट के रुपए बरामद
साइबर एक्सप्रेस ब्यूरो चीफ आगरा
आगरा। थाना पिढौरा थाना पुलिस और बाइक सवार बदमाशों में विगत रात्रि मुठभेड़ हो गई थी। पुलिस-बदमाशों की मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगने से घायल हो गया था। बदमाशों द्वारा थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।पुलिस ने योगेश असौलिया से लूटे हुए रुपए 19 900 बरामद किये है। पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन कमिश्नरेट आगरा द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए थाना पुलिस, एसओजी टीम कमिश्नरेट आगरा, एसओजी टीम पूर्वी जोन कमिश्नरेट व सर्विलांस टीम पूर्वी जॉन की तारीफ की।
पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन अतुल शर्मा ने बताया कि पिढौरा थाना क्षेत्र में विगत 13 दिसंबर को 8 बजे को योगेश असोलिया नामक युवक फाइनेंस कलेक्शन के साथ भदरौली होते हुए किन्दरपुराजा रहा था तभी रास्ते में एक मोटरसाइकिल पर चार अज्ञात लोगों द्वारा मोटरसाइकिल की चाबी निकाल कर कलेक्शन के 56730 रुपए का बैग छीनकर भाग गए थे। पुलिस ने घटना के दौरान वादी के प्रार्थना पत्र पर मुकदमा दर्ज किया गया था। दिनांक 16/12/ 2024 थाना पुलिस को सूचना मिली कि लूट की घटना को अंजाम देने वाले मोटरसाइकिल सवार बदमाश नितेश पुत्र केरन सिंह को पुलिस में मुठभेड़ में बलाई घाट तिराहे से गिरफ्तार किया गया है। घटना में संलिप्त दो बाल अपचारीयौ को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है । बाइक सवार बदमाश को रोकने का प्रयास किया तो पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया। तथा घायल बदमाश से एक तमंचा, जिंदा कारतूस वह 19900 रुपए एक मोटरसाइकिल अन्य कागजात बरामद हुए।
पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्त नितेश पुत्र केरन सिंह ने बताया है कि दिनांक 13 दिसंबर समय करीब 8:00 बजे एक मोटरसाइकिल सवार अरीवा फाइनेंस एजेंट से एक बैग लूट की थी जिसमें से अभियुक्त द्वारा 30 हजार रुपए अपने खाते में जमा कराए शेष 19900 रुपए आपस में बांट लिए थे। जो अभियुक्त 2 बाल अपचारियों से बरामद हुए। मोटरसाइकिल के बारे में पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि यह मोटरसाइकिल लूट की है। इनमें से नितेश के पैर में गोली लगने से घायल हुआ है। जिसे उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया ।
बदमाशों को पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष पिढौरा हरीश कुमार, मुकेश कुमार शुक्ला, , उप निरीक्षक तालिब चौहान, प्रभारी एसओजी टीम पूर्वी जॉन, उप निरीक्षक गौरव बालियान प्रभारी सर्विलांस टीम पूर्व जॉन के साथ अन्य पुलिस टीम मौजूद रही।