अवेद बूच़डखानों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, कराए गए बंद
1 min read
अवेद बूच़डखानों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, कराए गए बंद
आगरा। थाना शमशाबाद क्षेत्र की चौकी धिमिश्री मैं अवैध बूचड़खाने एवं मास बिक्री पर पूर्ण तरह रोक लगा दी है प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत तीन दिन पूर्व से ही चौकी प्रभारी कुंवर पाल सिंह द्वारा कस्बा क्षेत्र में स्थित मांस की दुकानें एवं होटलों को पूर्णतया बंद कर दिया है। क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बना हुआ है।
दिनांक 20 दिसंबर को धिमिश्री चौकी प्रभारी कुंवर पाल सिंहद्वारा कस्बा में चल रही मीठ की दुकानें एवं होटलों को कार्रवाई करते हुए बंद कर दिया। सूत्रों की जानकारी के अनुसार होटलों पर काफी दूर तक लोग आते हैं ।जिसकी वजह से क्षेत्र में लूट एवं किसी अप्रिय घटना का होने का डर रहता है पुलिस की कार्रवाई से लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। पुलिस की कार्रवाई से लोगों में पुलिस के प्रति सहानुभूति है क्योंकि शमशाबाद फतेहाबाद मार्ग पर प्राचीन शिव मंदिर जिसके आसपास में काफी समय से यह कारोबार चल रहा था। बूचड़ खानों से आगे तकरीबन डी0ए0वी विद्यालय के अलावा दो विद्यालय और नजदीक हैं जहां छात्रों छात्रों का विद्यालय में आना जाना रहता है। आवारा स्वान स्कूली बच्चों पर भी हमला कर चुके हैं और कई राहगीर आवारा स्वनौ का शिकार हो चुके है। पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए पुलिस की कॉपी प्रशंसा हो रही है।