महाराजा निषादराज की जयंती के उपलक्ष्य में बैठक का आयोजन किया गया
1 min read
महाराजा निषादराज की जयंती के उपलक्ष्य में बैठक का आयोजन किया गया
फतेहाबाद। महाराजा निषादराज की जयंती पर फतेहाबाद में शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसकी तैयारियों के लिये शनिवार को फतेहाबाद के गांव डंडनिया पुरा स्थित श्री देवलाल उ मा विधालय पर बैठक हुई। बैठक में महाराजा गुहराज निषाद जयंती महोत्सव एवं शोभायात्रा समिति की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में पहुंचे विधायक छोटेलाल वर्मा ने बताया कि पांच अप्रैल को फतेहाबाद में शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो कि फतेहाबाद के प्रमुख मार्गों से होते हुए अवंतीबाई चौराहे पर आकर समाप्त होगी। इसमें महाराजा गुहाराज निषादराज एवं भगवान महर्षि कश्यप ऋषि की झांकी आकर्षण का केन्द्र होगी। बैठक में विधायक पुत्र महेन्द्र सिंह वर्मा,जिला पंचायत सदस्य रघुवीर सिंह,प्रधान कप्तान सिंह वर्मा, अतरसिंह वर्मा,जगन सिंह, रामदेव निषाद,लाखन सिंह, बारेलाल निषाद,धीरेन्द्र सिंह,निषाद, आदि मौजूद थे।