इंजीनियर बन देश का – नाम रोशन करना है
1 min read
Oplus_16777216
इंजीनियर बन देश का – नाम रोशन करना है
आगरा। इस बार भी बेटियों ने प्रदेश में हाई स्कूल के परीक्षा परिणाम में अपनी योग्यता के चलते प्रमाणित कर दिया कि बेटियां किसी भी मायने में कम नहीं होतीं।वे भी अपने माता पिता का नाम रोशन कर सकती हैं और शिक्षा पूरी करने बाद देश के लिए कुछ करने का जज्बा भी रखती है।
ऐसी ही एक प्रतिभा शाष्त्री पुरम निवासी विवेक कुलश्रेष्ठ व आकांक्षा कुलश्रेष्ठ की पुत्री कु0 अविका कुलश्रेष्ठ जो सेंट फ्रांसिस कान्वेंट की छात्रा है।जिसने हाईस्कूल सीबीएससी बोर्ड परीक्षा में 96’6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने माता पिता का ही नहीं वरन् अपने स्कूल का भी नाम रोशन किया है।
कु0 अविका का कहना है कि वो अपने प्रतिभावान होने का श्रेय अपने माता पिता और अपने शिक्षक रुमित गुरेजा को देना चाहती है वहीं इंजीनियर बनकर अपने देश के लिए कुछ करना चाहती है।